गोपालगंज, सितम्बर 22 -- - 200 अज्ञात लोगों पर थाने में दर्ज करायी गयी मामले में प्राथमिकी -साथ ही जुलूस में उपयोग किए गए कई उपकरण भी किया जब्त थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के कबिलासपुर बाजार, अमैठी कला, अमैठी खुर्द और इंद्ररवा में बीते 18 सितंबर को महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान पाबंदियों के उल्लंघन के आरोप में थाने में 51 नामजद तथा 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि जुलूस के दौरान खुलेआम नर्तकी का डांस कराया गया। डीजे व अश्लील गीत बजाए गए। इस पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पुष्पराज कुमार ने तुरंत हस्तक्षेप कर सभी को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी थी। लेकिन, उस समय किसी ने उनकी बात नहीं मानी। मामले में कबिलासपुर के महावीरी अखाड़ा जुलुस के लाइसेंसधारी कमल साह, अमैठी खुर्द के सचिन कुशवाहा, ...