गोपालगंज, अक्टूबर 4 -- थावे, एक संवाददाता। शनिवार की शाम बारिश थमने के बाद थावे बाजार में कड़ी सुरक्षा के बीच गाजे-बाजे के साथ महावीरी अखाड़ा का भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल युवकों और बुजुर्गों ने पारंपरिक शौर्य प्रदर्शन किया और विभिन्न प्रकार के पराक्रम दिखाए। जुलूस के दौरान राम-सीता-लक्ष्मण और माता दुर्गा की झांकियां निकाली गईं, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनीं। महावीरी अखाड़ा बस पड़ाव होते हुए दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचा, जहां मेले का रूप ले लिया। जुलूस थावे थाने के गजाधर टोला, चित्तू टोला, बेदु टोला, रिखई टोला, जगमालवा, खानपुर कला, शिव स्थान, थावे बाजार, उचकागांव थाना के परसौनी, पाखोपाली, पिपराही, बरारी, जगदीश नगर थाना के सेमरा और भेड़िया सहित कई गांवों से होकर निकाला गया। थानाध्यक्ष वरूण कुमार झा ने बताया कि जुलूस की वीडिय...