सीवान, सितम्बर 3 -- भगवानपुर हाट, एसं। प्रखंड क्षेत्र में महावीरी झंडा मेला को लेकर बुधवार को क्षेत्र के सभी फीडरों से दोपहर दो बजे के बाद बिजली की आपूर्ति ठप कर दी जाएगी। बिजली कंपनी के कनीय अभियंता नदीम हसन ने बताया कि महावीरी अखाड़ा जुलूस व मेला में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बिजली की आपूर्ति ठप करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में महावीरी मेला को लेकर दोपहर दो बजे के बाद सभी फीडरों से अगले आदेश पर बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। उन्होंने लोगों से इसके अनुसार अपने - अपने आवश्यक कार्य निपटा लेने को कहा ताकि कठिनाई से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...