सीवान, सितम्बर 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सकरी एवं प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर बाजार में मंगलवार व बुधवार को आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा जुलूस एवं मेला को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए कुल 18 चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इसे लेकर महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त निर्देश पर चिह्नित किए गए 18 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। इसमें सकरी मेला को लेकर 14 तथा भगवानपुर मेला को लेकर 4 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। इनकी तैनाती दो दिनों के लिए 2 एवं 3 सितंबर को आयोजित होने वाले जुलूस एवं मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए की गई है। दोनों जगहों पर 2 सितंबर मंगलवा...