कन्नौज, अप्रैल 22 -- तालग्राम, संवाददाता। सकरवारा के महावीरन मंदिर परिसर में मंगलवार को अर्द्धवार्षिक मेले के दौरान भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर महावीर बाबा से आशीर्वाद लिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस कर्मी मेला परिसर में घूम-घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मंदिर में मंगलवार की सुबह सबसे पहले संकट मोचन हनुमान जी की महा आरती हुई। इसके बाद दूर दराज से आए भक्तगणों ने बजरंग बली की पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में जगह-जगह महिलाएं मंगल गीत गाये जा रहे थे। वहीं बच्चों का मुंडन संस्कार व अन्नप्राशन कराने के लिए भी श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। जगह-जगह कन्याओं को भोज खिलाकर पुण्य अर्जित करने की कवायद भी चलती रही। मेले में लगे झूले बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। आसपास के गांव के अल...