रांची, जून 3 -- खलारी, प्रतिनिधि। महावीरनगर में तीन दिन पूर्व जला 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर आखिरकार सोमवार रात को बदल दिया गया। यह ट्रांसफॉर्मर खलारी थाना के निकट स्थित है और इससे खलारी थाना परिसर, जामा मस्जिद खलारी, खलारी पेट्रोल पंप सहित 100 से अधिक घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है। ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेषकर बुजुर्गों और बीमार सदस्यों वाले परिवारों की मुश्किलें और बढ़ गई थीं। स्थिति को देखते हुए महावीरनगर के कुछ जागरूक नागरिकों ने समाजसेवी सुरेन्द्रनाथ पांडेय से संपर्क कर मदद की अपील की। समस्या की जानकारी मिलते ही श्री पांडेय ने तत्परता दिखाते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के महाप्रबंधक, विद्युत अधीक्षण अभियंता एवं कार्...