अररिया, मार्च 19 -- पलासी । (ए.सं) प्रखंड के मियांपुर पंचायत के आमगाछी गांव में आयोजित सात दिवसीय महाविष्णु यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। यज्ञ का शुभारंभ 14 मार्च को किया गया है। इस धार्मिक अनुष्ठान के कारण इलाके का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। यज्ञ स्थल पर विष्णु भगवान, शंकर भगवान, गणेश भगवान, राजा हरिश्चन्द्र सहित विभिन्न देवी देवताओं की छोटी- बड़ी 125 प्रतिमाएं स्थापित की गई है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कार्यक्रम आयोजक मंडल के अध्यक्ष पूर्व सरपंच अशोक यादव एवं सचिव पूर्व सरपंच बटेश्वर यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि 20 मार्च को प्रात: सात बजे इस अनुष्ठान का समापन कर दिया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकुल यादव, आकेश्वर यादव, बिनोद यादव, विजय कुमार, त्रिवेणी यादव, संतोष यादव व मुकेश यादव आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं...