भागलपुर, जनवरी 28 -- किशनपुर में आयोजित श्री-श्री 108 महाविष्णु यज्ञ 2026 का शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। सुबह सात बजे निकाली गई शोभायात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर शामिल हुए। वैदिक मंत्रोच्चार, ढोल-नगाड़ों और जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालु निर्धारित मार्ग से जल लेकर यज्ञ स्थल पहुंचे, जहां विधिवत पूजन के बाद कलश स्थापित किए गए। यज्ञ का आयोजन 27 जनवरी से एक फरवरी तक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...