अररिया, मार्च 5 -- कलश यात्रा में शामिल हुए 3100 महिलाएं व कन्या कुंवारी कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के रहटमीना व सौरगांव के मध्य स्थित काली स्थान मिलकी में श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। गाजे-बाजे के साथ यज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा में 3100 महिलाएं व कुमारी कन्याएं रंग बिरंगे परिधानों मेंं सजी सिर पर कलश लेकर बाबाजी के आखाड़ा, बरकुरवा सहित विभिन्न टोला मोहल्ला होते हुए सौरगांव स्थित बरजान नदी पहुंची। यहां पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कलश में जल लेकर सिर पर कलश लिए यज्ञ स्थल पहुंची। इस दौरान जयकारे भी लगाये गये। यज्ञ स्थल पर विष्णु भगवान, लक्ष्मी, शिव पार्वती, गणेश, हुनमान, सहित बने 62 देवी देवताओं की प्रतिमा का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया। इसके बाद रामचरित मानस पाठ शु...