मिर्जापुर, फरवरी 26 -- मिर्जापुर,संवाददाता। महाशिवरात्रि का पर्व जनपद भर में उत्सव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिवालयों में बाबा के भक्तों की भीड़ उमड़ी। साथ ही गंगा स्नान करने के लिए गंगा घाटों पर आस्थावानों की भीड़ रही। पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के बाद मंदिरों पहुंचे भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र,भांग,धतूरा,दूध,दही,घी आदि से अभिषेक कर धूप-दीप से आरती उतार कर जीवन में मंगल की कामना की। नगर के पंचमुखी महादेव,ताड़केश्वर महादेव,बुढ़ेनाथ महादेव,विंध्याचल के शिवपुर स्थित रामेश्वर महादेव, जमुनहिया स्थित गजानन महादेव,आनंदेश्वर महादेव,नागेश्वर महादेव आदि मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। हर-हर, बम-बम के जयकारे और डिम-डिम डमरू की टंकार के बीच दर्शन-पूजन करने के लिए मंदिरों में लंबी लाइन लगी रही। भक्तों ने महाशिवरात्रि के व्रत र...