वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। श्री सर्वेश्वरी समूह की ओर से गुरुवार को अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में नि:शुल्क ऑटिज्म चिकित्सा शिविर लगा। अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पड़ाव में समूह के अध्यक्ष बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम के सानिध्य में शिविर लगा। शिविर में जन्म से बोलने-सुनने में अक्षम 49 बच्चे या ऑटिज्म डाउन सिंड्रोम, सीपी से पीड़ित हैं, उन्हें नि:शुल्क चिकित्सा दी गई। शिविर में बनारस समेत पूर्वांचल, बिहार, झारखंड से 15 दिन के नवजात से 14 साल तक के बच्चों का उपचार हुआ। शिविर का शुभारंभ श्री सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र का पूजन, आरती कर किया। इस दौरान समूह प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष चंद्रविक्रम साह, न्यूरोथेरेपिस्ट मणिलाल विश्वकर्मा, डॉ.विजय प्रताप ...