बरेली, नवम्बर 22 -- बरेली। बरेली कॉलेज कैंपस से ट्राली भरकर मिट्टी बाहर ले जाने का विरोध किया गया। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि महाविद्यालय से शनिवार को तीन ट्राली मिट्टी बाहर जाती देखी। जब सुरक्षा कर्मियों से जानकारी की तो वह नहीं बता सके कि किसके आदेश से महाविद्यालय की मिट्टी बाहर जा रही है। बताया कि महाविद्यालय में पेड़ों की छंटाई के नाम पर ट्रकों से लकड़ी बाहर जा रही है और ठंड में अलाव जलाने के नाम पर लकड़ी खरीदी जाएगी। बताया कि सोमवार को प्राचार्य प्रो. ओपी राय को लिखित में पत्र देकर मांग की जाएगी कि दोनों ही चीजों पर रोक लगाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...