रुद्रपुर, मई 26 -- सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 24 मई से पोर्टल के माध्यम से शुरू हो गई है। पहले चरण में सभी छात्र अपने स्वयं के ईमेल एवं मोबाइल नंबर को पंजीकृत करते हुए प्रोफाइल पूर्ण करेंगे और आवश्यक शुल्क 50 रूपये का भी भुगतान करेंगे। दूसरे चरण में 01 जून से 30 जून के मध्य में अपना विश्विद्यालय, महाविद्यालय एवं प्रोग्राम सेलेक्शन करना सुनिश्चित करेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू रानी बंसल ने बताया कि प्रवेशार्थी कॉलेज के साथ-साथ कोर्स चुनते समय विशेष ध्यान रखें। वही कोर्स चुनें, जो महाविद्यालय की ओर से आवंटित किए जा रहे हैं। माइनर विषय विद्यार्थी द्वारा अपने संकाय से इतर अन्य संकाय से चुना जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...