घाटशिला, अक्टूबर 13 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल होने की खुशी व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन पूर्ति ने अपने समर्थकों के साथ प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहरा से मुलाकात की। यह भेंट महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) अंग्रेजी की पढ़ाई विधिवत शुरू होने, इग्नू सेन्टर कोड मिलने और महाविद्यालय को ऑटोनोमस महाविद्यालय बनाने की दिशा में की गई सकारात्मक पहल की सफलता पर प्राचार्य को बधाई और शुभकामनाएं देने के उद्देश्य से की गई। अर्जुन पूर्ति ने इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बेहरा द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों और छात्र हित में की गई सकारात्मक पहलों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ.बेहरा के नेतृत्व में महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास बहुत तेजी...