लखीमपुरखीरी, फरवरी 19 -- महाविद्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के विदेश नीति पर संगोष्ठी का आयोजन की गई। सीजीएन पीजी कॉलेज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में हुए कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के डा.अमित कुमार यादव ने विदेश नीति क्या है, इसे विस्तार से समझाया। राजनीति विज्ञान के डा. विश्वनाथ ने अटल बिहारी बाजपेई के विदेश नीति में मैत्री संबन्धों की चर्चा की। भूगोल विभाग के डा. गौरव अवस्थी ने राष्ट्र हित में विदेश नीति को समझाने का प्रयत्न किया। अंग्रेजी विभाग के डा. अनिल कुमार यादव ने वर्तमान विदेश नीति में अटल जी के विदेश नीति को परिलक्षित किया। राजनीति विज्ञान के डा. विवेक सिंह ने विदेश नीति में शक्ति के महत्व एवं अन्य देशों के साथ सम्बन्ध न बनाए रखना भी विदेश नीति का एक हिस्सा बताया। संगोष्ठी का संचालन समाजशास्त्र विभाग के ड...