पिथौरागढ़, अप्रैल 7 -- संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी की गई। जीआईसी नारायण नगर के शिक्षक देवेन्द्र सिंह व गौरव पाण्डे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में नवल किशोर ने प्रथम स्थान,काजल व संजीवनी सुरारी ने द्वितीय तथा मनीष चन्द्र पाटनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।डॉ.नरेंद्र धारियाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में डॉ.रश्मि टम्टा, डॉ.अनुल हुदा, डॉ.दिनेश, डॉ.मनोज, डॉ.रविंद्र, देवेंद्र सिंह, गौरव पांडे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...