रुद्रप्रयाग, सितम्बर 11 -- राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के अपने भवन पर शिफ्ट होने के बाद गुरुवार से विधिवित शिक्षण कार्य भी शुरू हो गया है। इधर, स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर महाविद्यालय में बेहतर पेयजल व्यवस्था के साथ ही अन्य बुनियादी जरूरतें जल्द पूरा करने की मांग की। बीते बुधवार को जवाड़ी भरदार के चोपड़ा तोक में रुद्रप्रयाग महाविद्यालय को शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि गुरुवार से यहां नियमिति कक्षाएं शुरू हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता जगदम्बा नौटियाल के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने महाविद्याल में अवशेष समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की। साथ ही बेहतर पेयजल व्यवस्था को बहाल करने की आग्रह किया। बताते चलें कि स्थानीय जनता की मांग पर वर्ष 2006 में जिला मुख्यालय राजकीय महाविद्या...