बिजनौर, नवम्बर 26 -- गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित। एनएसएस की छात्र एवं छात्रा इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में, शासन के निर्देशानुसार, संपन्न हुआ। इस वर्ष के कार्यक्रम का शीर्षक हमारा संविधान स्वाभिमान रखा गया, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना जागृत करना था। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इसके उपरांत, उन्होंने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संविधान के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...