उन्नाव, दिसम्बर 28 -- उन्नाव। शहर के आवास विकास स्थिति भारतीय संगीत महाविद्यालय में रविवार दोपहर कलाकारों ने संगीत की धाराओं में शास्त्रीय गायन, वादन, गीत, भजन, गजल एवं लोक गीतों की प्रस्तुतियों से वातावरण को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम शुभारंभ वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुआ। इसके बाद राग भैरवी में आदित्य, आरुषि, ऐश्वर्या, अनिकेत ने छोटा ख्याल विस्तार आलाप और ताने प्रस्तुत की। दिव्यांशी राज, संजीव, सिराज अहमद ने पंजाबी ताल में अपना युगल तबला वादन प्रस्तुत किया। अन्नपूर्णा त्रिपाठी ने राग भीमपलासी के अलावा अन्य गीत पेश किया। आदित्य, ऐश्वर्या, अजनबी, आरुषि, नलिनी व श्रुति ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ विजय अवस्थी, देवी प्रसाद, प्रखर प्रताप, महेंद्र, हिम्मत, दीप्ति, मुकेश बड़ी संख्या में श्रोता और अभिभावक उपस्थि...