जामताड़ा, नवम्बर 16 -- महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का हुआ समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा महाविद्यालय, जामताड़ा में 16 नवंबर को झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ भी विशेष रूप से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा। महाविद्यालय में बीते कई दिनों से सांस्कृतिक, साहित्यिक तथा शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही थीं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह में इन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित किया गया। विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो प्रदान किए...