अयोध्या, जुलाई 2 -- अयोध्या। साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधि प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश परीक्षा के लिए नवीन वाचनालय में महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा व मंत्री आनंद कुमार सिंघल की उपस्थिति में बैठक हुई। जिसमें विधि प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी ने प्रवेश परीक्षा के संचालानार्थ प्रो अशोक कुमार राय को प्रवेश समन्वयक, प्रो अनुराग मिश्र व डॉ अजय कुमार सिंह को उप समन्वयक बनाया गया है।साथ ही प्रो ओ पी यादव ,प्रो आशुतोष त्रिपाठी व डॉ शशि कुमार को सदस्य नामित किया गया है । परीक्षा के पंजीकरण के लिए 26 मई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...