हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- हल्द्वानी। राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की एनएसएस इकाई ने दान उत्सव 2025 के तहत वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत मलिन बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों को कपड़े वितरित किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने कहा कि दान उत्सव संवेदना, सहयोग और सह-अस्तित्व की भावना को साझा करने का अवसर है। एनएसएस प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने कहा कि युवा पीढ़ी समाज की जरूरतों को समझते हुए आगे बढ़ती है, तो राष्ट्र की आत्मा और भी सशक्त होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...