बिजनौर, नवम्बर 7 -- गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन आयोजित। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्र-छात्राएं शामिल रही। इस अवसर पर, महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओ को राष्ट्रगीत के गहरे शाब्दिक अर्थ और उसके महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने 'वंदे मातरम' के ऐतिहासिक सफर और स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका की पूरी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना के अतिरिक्त प्रो.महिपाल सिंह, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार तालान, सनी कुमार, रामविलास यादव, डॉ. मीनाक्षी चौहान, डॉ. उदिता राजपूत, पूजा राजपूत एवं अमित मलिक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश श्रीवास्तव का...