रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- खटीमा। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक, शहीद ऊधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट और एचडीएफसी बैंक की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशुतोष कुमार ने शिविर का शुभारंभ किया। शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया, जिसके चलते कुल 32 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में एचडीएफसी बैंक, रक्त सेवा ट्रस्ट और न्यू लाइफ लाइन ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही। महाविद्यालय के कई विभागों के प्राध्यापकों ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ और सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...