रुद्रपुर, जनवरी 19 -- सितारगंज। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी और अध्ययन केंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज की ओर से शीतकालीन सत्र प्रवेशोत्सव कार्यक्रम और नि:शुल्क पुस्तक मेला आयोजित किया गया। सोमवार को उत्तराखंड मुक्त विवि हल्द्वानी के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रेखा बिष्ट, मधु डोगरा, मिथिलेश देवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ. रेखा बिष्ट ने छात्राओं को शीतकालीन सत्र जनवरी 2026 के लिए प्रवेश संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। मेले में कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं से संबंधित और अन्य विषय की महत्वपूर्ण पुस्तकों का वितरण किया गया। मुक्त विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. अभिमन्यु ने कहा कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज की ओर से आगामी समय में प्रवेश संबंधी कार्यक्रम ए...