धनबाद, मार्च 12 -- जोड़ापोखर। राजीव गांधी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में रंगोत्सव(होली) के ऐतिहासिक पृष्टभूमि पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव सह निदेशक डॉ आरएन चौबे ने प्रेषित शुभकामना संदेश में सभी प्राध्यापकों तथा प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाओँ अन्य कर्मियों को बधाई दी तथा इस उत्सव को भाईचारा बढ़ाने वाला पर्व बताया। इस अवसर पर प्रशिक्षु शिक्षिका लखविंदर कौर, अंजलि, रानी अजीमा, अतुल, शिल्पा, ज्योति ने इस पर्ब पर इसके विविध रूपों पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर इंचार्ज निलेश कुमार सिंह ने होलिकोत्सव पर प्रकाश डालते हुए होली को समरसता और भाईचारा का पर्व बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश तिवारी ने होली को राष्ट्रीय एकता में वृद्धि करने वाला बताया। सहायक प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार शाह, ...