कोटद्वार, नवम्बर 27 -- राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में गुरुवार को आयोजित छात्र-प्राध्यापक बैठक में युवा संसद समिति का गठन किया गया। समिति में डा. कविता अहलावत को नोडल अधिकारी चुना गया। तत्पश्चात समिति पदाधिकारियों में डा. गीता रावत शाह व डा. दिवाकर बौद्ध को सलाहकार, डा. इंदू मलिक को सदस्य व आशीष कुमार को सदस्य सहायक चुना गया। युवा संसद पदाधिकारियों में अंशिका नेगी को लोक सभा स्पीकर, तनीशा को प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री, गरिमा लखेड़ा को गृह मंत्री, सोनम को विदेश मंत्री, शिखा नेगी को रक्षा मंत्री, अनुष्का नेगी को पर्यावरण मंत्री, ज्योति को महिला व बाल विकास मंत्री, कुमकुम भारद्वाज को नेता प्रतिपक्ष, काव्या, सलोनी, सरगम, आकृति बिष्ट, अलंकृत व अमन डोबरियाल को सांसद प्रतिपक्ष, कशिश रावत को महासचिव व अर्पिता रावत को समिति सह सचिव चुना गया।

हिं...