सहारनपुर, अगस्त 2 -- सहारनपुर। गांव चकों स्थित शहीद ऊधम सिंह महाविद्यालय में वर्ष 2022-2025 के बैच के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के संस्थापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य नाथीराम कांबोज ने बताया कि बीए अंतिम वर्ष में निधि पंवार ने 73.34% अंकों के साथ प्रथम, सावन कुमार ने 70.49% अंकों के साथ द्वितीय तथा सलीहा परवीन ने 66.21% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौराने पूर्व प्रधानाचार्य ईशम सिंह आर्य, विजय सैनी, अनिल आर्य, जयपाल सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...