धनबाद, जून 25 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । डिगवाडीह स्थित राजीव गांधी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में उच्च एवम तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर मंगलवार को निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश तिवारी, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ निलेश कुमार सिंह एमएड विभागाध्यक्ष डॉ अरबिंदर कौर ने मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम की आवश्यकताओं पर जोर दिया। कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार साह एवं संजुक्ता कुमारी, अलबीणा कच्छप, सिम्पल, सबनम ने ने भाग लिया। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्राध्यापक एवम कार्यालय प्रभारी शुभ्रछाया पांडेय, इमरान हुसैन, शाहीन प्रवीण, पुस्तकालय प्रभारी सरोज कुमार सिन्हा, हरे राम, ...