बिजनौर, सितम्बर 20 -- चांदपुर। गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नेतृत्व में भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा विषय पर मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्कूल, ऊंचे भवन, हॉस्पिटल में भूकंप आने या आग लग जाने पर प्राथमिक बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी ने विद्यार्थियों को भूकंप आने या आग लग जाने की दशा में विभिन्न प्रकार के बचाव कार्यों से अवगत कराया। साथ ही विद्यार्थियों को दुर्घटना में आहत व्यक्तियों की सहायता हेतु विभिन्न प्रकार के स्ट्रेचर पोश्चर बनाने सिखाए गए तथा उनका अभ्यास भी कराया गया। स्वास्थ्य विभाग व होमगार्ड,एनसीसी कैडेट्स भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में एसडीएम नितिन तेवतिया ने कहा कि जब भी कोई आपदा आती है, तो वह हमें ...