औरंगाबाद, दिसम्बर 2 -- दाउदनगर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने वाले भंडारपाल उदय प्रकाश राकेश के सेवानिवृत्ति उपरांत प्रेमचंद सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एम. एस. इस्लाम ने की, जिन्होंने शॉल, बुके और बैग भेंट कर राकेश को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि राकेश अपनी निष्ठा, अनुशासन और सहयोगी स्वभाव के कारण सदैव सभी के प्रिय रहे हैं। मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राचार्य शशांक मिश्र, श्रीनिवास सिंह और शहला बानो ने भी शॉल प्रदान कर सम्मान व्यक्त किया। विदाई समारोह में उदय प्रकाश राकेश स्वयं भी भावुक हो उठे। प्रधान सहायक जैनेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, पं. राधाकृष्ण, संतोष कुमार, सिकंदर खां, संतोष विभू और जितेंद्र कुमार ने राकेश के स्वस्थ और सुखमय ...