बिजनौर, मई 30 -- बिजनौर। चांदपुर स्थित गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए एवं बी.कॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। महाविद्यालय में कला एवं वाणिज्य संकायों में प्रवेश हेतु कुल 1120 सीटों की व्यवस्था है। बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विद्यार्थी समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, शारीरिक शिक्षा, शिक्षाशास्त्र, गृहविज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू, संस्कृत में से अपनी रुचि अनुसार विषयों का चयन कर सकते हैं। प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन में सहयोग हेतु एडमिशन हेल्प डेस्क की स्थापना की गई जिसमें विद्यार्थियों को सहयोग एवं मार्ग दर्शन दिया जाएगा। ध्यातव्य है कि समर्थ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद विद्यार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म महा...