लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- लखीमपुर। युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर विधि-विधान पूर्वक सरस्वती पूजन और हवन का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत पाल ने बताया कि 1949 बसंत पंचमी के दिन ही महाविद्यालय की स्थापना हुई थी। इस बार वसंत पंचमी पर गायत्री शक्ति पीठ के आचार्य ने स्वस्ति वाचन के साथ हवन एवं पूजन कार्यक्रम किया। हवन पूजन में ज्ञान और विद्या की देवी सरस्वती से लोक कल्याण की कामना की गई। शुरुआत प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल ने प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने भी दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन में सहभागिता की। कार्यक्रम के सफल समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। प्राचार्य ने उपस्थित सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं और महाविद्यालय के गौरवशाली इत...