पिथौरागढ़, फरवरी 20 -- बेरीनाग। नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच दिवसीय बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य प्रो. बीएम पाण्डेय ने शुभारंभ करते हुए छात्र-छात्राओं से प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने को कहा। प्रशिक्षण का संचालन काफल हिल के तरुण मेहरा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हो रहा है। मेहरा ने बताया कि बेरीनाग में पहली बार महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मोनाल संस्था की ओर से बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के जरिए विद्यार्थी पक्षियों की पर्यावरण संरक्षण में भूमिका के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि सूखी चट्टान को पक्षियों या छोटे जंतुओं के माध्यम से जंगल के रूप में परिवर्तित करने की विधि के विषय में भी बताया जाएगा। यहां डॉ. सुनील पंत, डॉ. बीएस बिष्ट, डॉ. कंचन भंडारी, डॉ. दीप्ति मिश्रा...