रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- सितारगंज, संवाददाता। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को प्राचार्य प्रो. रेनू रानी बंसल ने प्रवक्ताओं, स्टाफ और छात्रों को हिमालयी शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हिमालय बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण बेहद आवश्यक है और इसके प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए। डॉ. राजविंदर कौर ने कहा कि हिमालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को जलवायु परिवर्तन, सिंगल यूज पॉलीथिन व प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और इनके उपयोग को कम करने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि हिमालय पर्वत और उसके पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं। कार्यक्रम में डॉ. जगदीपक जोशी, डॉ. विमला सिंह, डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. दीपा मखौलिया, डॉ. संजय टम्टा, डॉ. एमसी आर्या, डॉ....