भदोही, फरवरी 20 -- भदोही, संवाददाता। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं का परिणाम बुधवार को घोषित हुआ। प्रतियोगिताओं का परिणाम आने के बाद विजेता विद्यार्थियों के चेहरे पर खास ही उत्साह देखने को मिला। शारीरिक शिक्षा के प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि शारीरिक शिक्षा परिषद द्वारा निबंध, पोस्टर, क्विज़ और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। निबंध प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी अंकित कुमार प्रथम, राधा यादव द्वितीय एवं ख़ुशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की। पोस्टर प्रतियोगिता में नैन्सी बीए प्रथम सेमेस्टरप्रथम, राधा यादव बीए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय एवं कमिल अंसारी बीए प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त की। क्विज़ प्रतियोगिता में बीए पंचाम समेस्टर के शिवम सि...