रामनगर, फरवरी 12 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में बीते मंगलवार को पूर्व छात्र परिषद की सभा आयोजित की गई। सभा में पूर्व छात्र परिषद कार्यकारिणी की गतिविधियों और आगामी कार्य योजना पर वार्ता हुई। पूर्व छात्र परिषद समिति की संयोजिका डॉ.लोतिका अमित ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष गणेश रावत, उपाध्यक्ष संजय डोर्बी, महासचिव सुमित जोशी, कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह रावत ने महाविद्यालय की उन्नति व विकास के लिए योजना बनाने और उनसे संबंधित सुझावों को प्रस्तुत किया। इस दौरान डॉ. देव आशीष, समर्थ नोडल अधिकारी डॉ.अलका राजौरिया, डॉ.दीपक खाती, डॉ.सुभाष पोखरियाल, डॉ.मनोज कुमार नैलवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...