हरिद्वार, अप्रैल 24 -- राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। छात्र चैंपियन दीपक और छात्रा चैंपियन सानिया को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ दर्जाधारी डॉ. जयपाल सिंह चौहान और प्राचार्य डॉ. रीता सचान ने दीप जलाकर किया। मोनिका, मीनाक्षी और आरती ने सरस्वती वंदना गाई। इसके बाद तसमीम जहां, आतिका, मनतशा, शबनूर, साहिबा और शहजाली ने स्वागत गीत गाया। प्राचार्य डॉ. रीता सचान ने वार्षिक उपलब्धियां गिनाई। इ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...