पिथौरागढ़, जून 17 -- महाविद्यालय बलुवाकोट व सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में भारत की वंचित समूह का सशक्तिकरण,विषमताओं व चुनौतियों का समाधान एवं भविष्य की दिशा विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन हो गया। सेमिनार के दूसरे दिन सभी विद्वानों ने वंचित वर्गो के विकास पर चर्चा कर शोध पत्र प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. सुभाष वर्मा,नरेंद्र सिंह भंडारी,विशिष्ट अतिथि डॉ .देवेंद्र सिंह बिष्ट व विशिष्ट अतिथि किच्छा कांलेज के प्राचार्य एवं पूर्व उपनिदेशक डॉ. राजीव रतन रहे। मुख्य अतिथि भंडारी ने कहा कि वंचित समूह के उत्थान के लिए हम सभी को सहयोग कर जागृति लानी होगी। इस दौरान स्वाति नेगी,डॉ. मनीष चंद देउपा, डॉ. हेमलता खाती डॉ. सपना शर्मा, एन रेनबोनी, एम वानशम, कुश...