पिथौरागढ़, जून 16 -- धारचूला। राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के तहत भारत की वंचित समूह का सशक्तिकरण,विषमताओं व चुनौतियों का समाधान एवं भविष्य की दिशा विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू हुआ। जिसमें विद्वानों ने व्यापक चर्चा की एवं अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। सोमवार को सेमिनार की मुख्य अतिथि विजया रानी ढोंडियाल,गणाई गंगोली महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सिद्धेश्वर सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष वर्मा,सेमिनार की कोऑर्डिनेटर प्रो. संगीता,डॉ. रंजीत माथुर,डॉ. पूर्णिमा विश्वकर्मा,डॉ. अतुल चंद रहे। सेमिनार में प्रो. ढौढियाल ने लैंगिक असमानता के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात रखी। प्रो. सिंह ने हिंदी कविता में वांछित स्वर विषय पर कविता पाठ कर कविता के माध्यम से कटाक्ष करते हुए विभिन्न असमानत...