रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- खटीमा। हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार की अध्यक्षता में प्राचार्य कक्ष में छात्रसंघ निर्वाचन संबंधी एक बैठक हुई। बैठक में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कार्मिकों की शिक्षा सत्र 2025-26 में छात्रसंघ निर्वाचन संपन्न कराने के लिए छात्रसंघ निर्वाचन कमेटी का गठन किया गया। गठित कमेटी में प्रो. डॉ. आषुतोष कुमार को छात्रसंघ चुनाव प्रभारी, डॉ. रीना सिंह को सह प्रभारी, डॉ. गिरधर जोशी को प्रवक्ता, डॉ. ब्रिजेश सिंह को सदस्य, डॉ. अंजना भट्ट चंदोला को सदस्य, डॉ. अविनाश मिश्रा को सदस्य एवं कार्यालय कार्य के लिए घनश्याम श्रीवास्तव, सूरज चन्द, अचल कुमार वर्मा व कैलाश सिंह सेलाकोटी को नियुक्त किया गया। प्राचार्य द्वारा सभी को आदेशित किया गया कि सभी अधिकारी लिंगदोह समिति की सिफारिशों क...