प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज। किशोरी लाल महाविद्यालय से हाल के दिनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर को नैनी पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी अंशु कुमार पटेल निवासी चक भटाही को मुखबिर की सूचना पर भटाही में दबिश देकर पकड़ा। आरोपी के पास से चोरी की एक सीपीयू, एक मॉनीटर, सीसीटीवी का केबिल और 20 लोहे के बेंच का पावा बरामद की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी अंशु नशे का आदी है। उसने महाविद्यालय में देर रात घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके पहले भी उस पर चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...