अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अलीगढ़। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह से पूर्व श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में बुधवार को गीत प्रतियोगिता हुई। दीक्षोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों में देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार वार्ष्णेय, निर्णायक मंडल से प्रो. अनिल कुमार वार्ष्णेय, प्रो. नीरजा शर्मा, डॉ. तनु वार्ष्णेय व प्रतियोगिता संयोजक प्रो. रोली अग्रवाल, प्रो. सुधा राजपूत, डॉ. रेनू अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभी विभागों के विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी रुक्मणी (बीएड प्रथम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान देव कुमार (बीए प्रथम सेमेस्टर) व तृतीय स्थान महिमा (बीसीए प्रथम सेमेस्टर) को प्राप्त हु...