बदायूं, अगस्त 5 -- राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में खाली समय में छात्र-छात्राएं इधर-उधर घूमेंगे नहीं, ब्लकि रीडिंग रूम में बैठकर पढ़ाई करेंगे। महाविद्यालय में अलग से एक रीडिंग रूम तैयार कराया गया है, जहां विभिन्न प्रकार की उपयोगी पुस्तकें रखवायी गयी हैं। यहां पर कंपटीशन से संबंधित पुस्तकें एवं प्रतिदिन के समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं भी उपलब्ध हैं। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुका है, यहां पर बेहतर पढ़ाई होने के चलते शुरुआत से ही प्रवेश के लिए लंबी कतार रहती है। यहां हाई मेरिट वाले छात्र-छात्राएं ही प्रवेश ले पाते हैं। राजकीय महाविद्यालय अनुशासन के मामले में भी खुद में एक मिसाल है। राजकीय महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र खाली घंटे में इधर उधर घूमकर समय न बर्बाद करें, इसके लिए कक्षाओं से अल...