रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- खटीमा। डिग्री कॉलेज के एक कर्मचारी से ऑनलाइन 45 हजार रुपये की ठगी हो गई। महेश कुमार निवासी बिगराबाग ने बताया कि 11 नवंबर को उसके फोन पर एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को आंगनबाड़ी से बताया और ठगी की। महेश ने बताया कि कॉलर ने कहा कि उनकी बेटी को आंगनबाड़ी पोषण मिलता है और अब उनके लिए 6000 रुपये मंजूर हुए हैं। कॉलर ने पीड़ित से पेटीएम चलाने की जानकारी मांगी गई, जिसमें उलझा कर रुपये देने की जगह खाते से सात बार में 45 हजार रुपये डलवा लिए। फोन करने वाले ने खुद को आंगनबाड़ी डीएमओ बताया था। जब पीड़ित ने कहा कि ये तो उसके अकाउंट में आने की जगह रुपये डेबिट हो गए हैं। जिस पर कॉलर ने कहा कि वह उन्हें एक ओटीपी भेज रहे है वह उन्हें ओटीपी नंबर बताए शक होने और ठगे जाने का अहसास होने पर पीड़ित ने इसकी सूचना खटीमा थाने में दी है और ...