लखीमपुरखीरी, जून 18 -- कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद गोला में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक मैराथन (दौड़) और सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ का विषय 'योग मैराथन: स्वस्थ समाज की ओर बढ़ते कदम था, जो पांच किलोमीटर की दूरी तक करवाई गई थी। इस दौड़ में कुल 22 छात्रों ने भाग लिया, जिसे सहप्राध्यापक डॉ. एके पांडेय ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ के विजेताओं में प्रथम स्थान प्रथम वर्ष के छात्र सचिन कुमार, द्वितीय स्थान मोहित कुमार (द्वितीय वर्ष), और तृतीय स्थान सुमित कुमार (द्वितीय वर्ष) रहे। इसके अलावा, कृषि महाविद्यालय के प्रक्षेत्र भवन में मंत्रों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया, इसमें 80 छात्रों, कर्मचारियों और कृषि महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम डॉ. एके पांडेय ...