रुद्रपुर, फरवरी 20 -- सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरुवार को हुआ। मुख्य वक्ता जिला संयोजक देवभूमि उद्यमिता योजना किरन जोशी ने बताया कि स्वयं के उद्यम अपनाकर भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। सरकार की इस योजना से आर्थिक लाभ प्राप्त कर उद्यमी बन सकते हैं। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. जगदीपक जोशी ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है। इस दौरान महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ.एमसी आर्य, डॉ.शोभा पांडे, डॉ.संजय टम्टा, डॉ.अभिमन्यु सिंह, डॉ.दुर्गा तिवारी, डॉ.कामना दीक्षित, डॉ.कमला उपाध्याय, डॉ.प्रकाश भट्ट, डॉ.सोहनी, डॉ.सुधा पाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...