पिथौरागढ़, फरवरी 6 -- शहीद पवन सिंह सुगड़ा राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट में देवभूमि उद्यमिता के तहत 12 दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधुकेश गुप्ता ने कहा कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को उद्यमिता कौशल विकसित करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए छात्रों को जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक पंकज तिवारी ने संस्थान स्तर पर बूट कैंप, कार्यशालाएं, प्रशिक्षण, उद्यमिता, सलाहकार विकास, कार्यक्रम की जानकारी दी। देवभूमि उद्यमिता जिला समन्वयक मनमोहन बोरा ने छात्र-छात्राओं को लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेमा मेहरा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. द्विजेश कुमार,डॉ.ओंकार चतुर्वेदी,डॉ.दीप्ति रावल, डॉ. ममता न...