रामनगर, नवम्बर 21 -- रामनगर। पीएनजी महाविद्यालय रामनगर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित हुई। यह परीक्षा गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार और संस्कृत विभाग के समन्वयन से हुई है। शुक्रवार को प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे के संरक्षण और डॉ. योगेश चन्द्र, डॉ. शंकर मंडल, डॉ. दीपक खाती, डॉ. डीएन जोशी, डॉ. कृष्णा भारती, डॉ. नितिन ढोमणे, डॉ. मुरलीधर कापड़ी आदि प्राध्यापकों के सहयोग से परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई। परीक्षा के लिए 50 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 32 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम संयोजक प्रभारी संस्कृत विभाग डॉ. मूलचन्द्र शुक्ल ने कहा कि कुछ माह में मूल्यांकन के बाद परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। इसमें चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसएस मौर्य, डॉ. पुनीता कुशवाहा, डॉ. सुभाष पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्द...