रुद्रपुर, अप्रैल 23 -- सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग की ओर से बुधवार को आशुभाषण एवं आशुकविता प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने भागीदारी की। आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरभ भट्ट, द्वितीय स्थान अंजू गौनिया, तृतीय स्थान सुमित को मिला। आशुकविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमित, द्वितीय स्थान पर सौरभ भट्ट व तृतीय स्थान पर तुलसी राणा रहे। सभी विजेताओं प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने प्रमाण पत्र तथा उपहार देकर पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शोभा पांडेय, समाज शास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ. कामना दीक्षित व अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. प्रज्ञा सिन्हा रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजविंदर कौर ...